Madhepura ADM Suspended: गालीबाज ADM! बैडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा – दौड़ाकर रैकेट से पीटा, हो गये सस्पेंड

Madhepura ADM Suspended: गालीबाज ADM! बैडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा – दौड़ाकर रैकेट से पीटा, हो गये सस्पेंड

Madhepura ADM Suspended: बिहार के मधेपुरा में स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ियों से मारपीट और गाली गलौज करने वाले एडीएम के ख़िलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मधेपुरा के अपर समाहर्ता शिशिर कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया गया है.

एडीएम ने खिलाड़ियों से की थी मारपीट

दरअसल, मामला मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम का है. 30 नवंबर सोमवार की देर शाम जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह आवास के बगल में अवस्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट मे कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. एडीएम शिशिर कुमार खिलाड़ियों से उनके साथ बैडमिंटन खेलने के लिए कहते हैं.

लेकिन प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे. एडीएम शिशिर कुमारपर फिर भी एडीएम के कहने पर खेलने के लिए मान जाते हैं. थक होने के कारण एक खिलाड़ी गलत शॉट मार देता है. इससे एडीएम शिशिर कुमार को गुस्सा आ जाता है. जिसके बाद एडीएम शिशिर कुमार गुस्से में बैडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को पिटने लगते हैं. एडीएम ने खिलाड़ी को कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.  एडीएम साहब खिलाड़ियों को बैडमिंटन रैकेट से इतना मारते हैं कि बैडमिंटन रैकेट टूट जाती है. इसके बाद वो खिलाड़ियों को कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी देते हुए घायल अवस्था में छोड़ कर चले जाते हैं. इस घटना में खिलाड़ी का सिर फूटा गया साथ ही गले और हाथ में भी चोट आयी.

निलंबित किया गया

उनके इस कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच के लिए डीसीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. जांच में एडीएम को दोषी पाया गया था जिसके बाद  उन्हें खेल व सूचना जनसंपर्क विभाग के वरीय प्रभार से मुक्त कर दिया था. वहीँ अब उन्हें राज्य सरकार ने एडीएम शिशिर कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में मिश्र भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से संबद्ध रहेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share