CG School News: स्कूलों में अब दी जाएगी व्यावसायिक शिक्षा, होगा बाल वाटिका का भी संचालन, सरकार ने जारी किया आदेश

CG School News: रायपुर। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के संचालन का निर्णय लिया है। इसके अलावा स्कूलों में बाल वाटिका का भी संचालन किया जाएगा। राज्य के 41 सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। 122 स्कूलों में बाल वाटिका के संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य शासन द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय पीएम श्री योजना अंतर्गत समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त प्रस्ताव क्रमांक 254, दिनांक 23 दिसंबर 2024 अनुसार वित्तीय वर्ष 2024–2025 में जिलेवार एवं विकासखंडवार संलग्न सूची अनुसार 122 बाल– वाटिका के संचालन की स्वीकृत प्रदान की गई है। इन 41 में से 37 स्कूल स्वामी आत्मानंद है।
इसके अलावा राज्य परियोजना कार्यालय पीएमश्री योजना अंतर्गत समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024–25 में अलग-अलग जिलों और ब्लॉक में संचालित 122 सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका के संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।