Chhattisgarh News: हैदराबाद से पहुंची टीम चल रही ईवीएम की टेस्टिंग: निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, कल होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

Chhattisgarh News: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान ईवीएस से कराए जाने का निर्णय होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। ईवीएम की जांच के लिए हैदराबाद से विशेषज्ञों की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। नवा रायपुर में मशीनों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच कल 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

अफसरों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के पास करीब 20 हजार बैलेट यूनिट और 10 हजार कंट्रोल यूनिट हैं। इनका अंतिम बार प्रयोग 2014-15 के नगरीय निकाय चुनाव में किया गया था। इसके बाद से सभी ईवीएम राज्य निर्वाचन आयोग के स्टोर रुम में रखा हुआ था। निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाने की अधिसूचना जारी होने के साथ मशीनों को तैयार करने प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

बता दें कि राज्य में निकाय और पंचायत चुनाव की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नियमों में बदलाव के साथ ही सभी स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब केवल मतदाता सूची का प्रकाशन होना शेष रह गया, वह भी कल हो जाएगा। इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। चर्चा है कि जनवरी और फरवरी में निकाय और पंचायत के चुनाव संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।