Sudeep Pandey Death: हार्ट अटैक से मशहूर एक्टर सुदीप पांडे की मौत, बॉलीवुड फिल्मों में इन किरदारों से मचाया था बवाल…

Sudeep Pandey Death: मुंबई। भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड फिल्मी की दुनिया से दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। बुधवार 15 जनवरी को मशहूर एक्टर सुदीप पांडे के मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। सुदीप के फैंस इस खबर से बेहद दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुदीप ने कई एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था। और बॉलीवुड में भी अपने किरदारों से लोगो का दिल भी जीता था।
दरअसल, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे और कुछ हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहे। वे एनसीपी पार्टी से जुड़े हुए थे। हालांकि करियर की शुरुआत में वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने साल 2007 में फिल्म भोजपुरिया भईया से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की। परिवार का कहना है कि सुदीप की मौत बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई। हाल ही में वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी काफी व्यस्त थे। सुदीप अपनी आने वाली फिल्म ‘पारो पटना वाली’ के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त थे। इसके अलावा उन्होंने 2019 की हिंदी फिल्म ‘वी फॉर विक्टर’ में भी काम किया था।
बता दें कि, सुदीप पांडे बिहार के रहनेवाले थे और कहा जाता है कि उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कई सॉफ्टवेयर कम्पनियों में नौकरी भी की थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। उन्होंने स्कूली पढ़ाई गया के ही केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 से की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने ‘द मौलाना आजाद नैशनल इंस्टीट्यूट भोपाल, मध्य प्रदेश से की थी। भोजपुरी और हिन्दी फिल्म के अलावा उन्होंने ‘सात वचन सात फेरे’ टीवी सीरियल भी किया था।
सुदीप ने इन फिल्मों में काम किया था:- ‘मसीहा बाबू’, ‘हमारे मित्र बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया इंस्पेक्टर’, ‘हमारी चुनौती’, ‘हम धर्म के योद्धा हैं’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती पुत्र’ और ‘हमारे मित्र बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया। अभिनेता मुख्य रूप से खूनी दंगल, भोजपुरी भैया और ‘बहिनिया’ जैसी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर थे।