Mehandipur Balaji Death News: बालाजी मंदिर के आश्रम से मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश, सामूहिक आत्महत्या या मर्डर, उलझी पुलिस

Mehandipur Balaji Death News: राजस्थान के करौली जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहाँ एक आश्रम में चार लोगों के शव मिले हैं. चारों एक ही परिवार के हैं. जिसमें माता-पिता और बहन-भाई शामिल हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुतानिक, घटना मेहंदीपुर बालाजी मंदिर क्षेत्र के एक आश्रम की है. यहाँ देहरादून के रहने वाले परिवार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने आये थे. जिसमे माता – पिता सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), और बेटा – बेटी नितिन (32) और नीलम (25) शामिल थे. सभी 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के रामा कृष्णा आश्रम में रूम नंबर 119 रुके थे. उन सभी की लाश आश्रम के कमरे में मिली है.
मंगलवार को जब आश्रम का कर्मचारी जब सफाई करने के लिए रूम में पहुंचा तो उसने देखा वहां चारों की लाश पड़ी हुई थी. जिसमें दो के शव बिस्तर पर पड़े थे तो वहीँ 2 के शव नीचे पड़े हुए थे. जिसके बाद आश्रम में हड़कंप मच गया. कर्मचारी ने उसकी पुलिस को दी. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर टोडाभीम और करौली से जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने सभी के शव में कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ मौके पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. घटना की जांच करने के बाद आधार कार्ड मिला है. और इसी के जरिए चारों शवों की पहचान की गई है.
पुलिस का कहना है जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है. प्राथमिक दृष्टि से सामूहिक आत्महत्या का ह्त्या का मामला लगता है. हालाँकि यह ह्त्या है या आत्महत्या भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि देहरादून में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.