Mungeli-Rambod accident: मुंगेली-रामबोड़ हादसा, मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सिम्स में मचाया हंगामा

Mungeli-Rambod accident: मुंगेली-रामबोड़ हादसा, मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सिम्स में मचाया हंगामा

Mungeli-Rambod accident: बिलासपुर। 40 घंटे की मशक्कत के बाद रामबोड़ पावर प्लांट के राख और कंटेनर के नीचे तीन श्रमिकों के शव को निकालने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है। तीनों शव को सुबह घटना स्थल से सिम्स के लिए रवाना किया गया। सिम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में पीएम किया जा रहा है। तीनों ही मृतकों के परिजन और ग्रामीणों की सिम्स में भारी भीड़ जुट हुई है। परिजन मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। बहरहाल परिजनों का हंगामा जारी है।

राख के नीचे दबे श्रमिकों के परिजनों से जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर लगातार बातचीत कर रहे थे।संपर्क भी बनाए हुए थे। एनडीआरएफ की टीम ने जब राख के ढेर से एक-एक मृतकों के शव को बाहर निकाला उसके बाद परिजनों से प्रशासन के अफसरों ने फिर बात की। उनकी मौजूदगी में तीनों शव को पीएम के लिए सिम्स रवाना किया गया। अफसर मृतकों के परिजनों को लगातार आश्वासन देते आ रहे हैं कि उचित मुआवजा दिया जाएगा। आश्वासनों के बीच किसी तरह का पुख्ता संदेश ना मिलते देख सिम्स के मरच्युरी परिसर में परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। दो मृतकों के परिजन 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।

भारी संख्या में पुलिस बल की माैजूदगी

किसी तरह की अनहोनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर बड़ी संख्या में सिम्स परिसर में पुलिस बल की मौजूदगी कर दी है। जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौजूद हैं। इसके अलावा मुंगेली जिला प्रशासन के अधिकारी भी माैके पर मौजूद हैं और मृतकों के परिजनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।बहरहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share