Mungeli incident: मुंगेली रामबोड़ हादसा: गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत

Mungeli incident: मुंगेली रामबोड़ हादसा: गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत

Mungeli incident: बिलासपुर। रामबोड़ के कुसुम पावर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत की दुखद सूचना सामने आई है। मृतक का नाम मनोज कुमार धृतलहरे बताया जा रहा है। हादसे में गरम राखड़ से गंभीर रूप से झुलसने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। जिन चार मजदूरों के मौत की सूचना आ रही है वे सभी बिहार के बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल ना तो कोई सूचना दी जा रही है और ना ही इस संंबंध में कोई अधिकारी बता रहे हैं। बहरहाल घटना स्थल पर रामबोड़, खम्हारडीह और आसपास के ग्रामीणाें की भारी भीड़ जुट गई है। स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण बनती जा रही है।

घटना स्थल पावर प्लांट के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों का गुस्सा भी फूटने लगा है। रामबोड़ व आसपास के गांव के ग्रामीण जिनके परिजन प्लांट में काम करने जाते थे वे चिंतित नजर आ रहे हैं। उनका फोन भी लगातार घनघना रहा है। दूरदराज में रहने वाले परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है। वे लगातार फोन कर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। बचाव राहत के बीच एक दुखद सूचना ये कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक जानकारी यह भी मिल रही है कि हादसे के बाद राखड़ में आधा दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

सबसे बड़ी दिक्कत यह भी

गरम राखड़ को फायर ब्रिगेड के जरिए ठंडा करने का काम किया जा रहा है। भीड़ के बीच से यह भी आशंका की जा रही है कि गरम राखड़ के नीचे पांच से छह घंटे से दबे मजदूरों की हालत कैसी होगी। वे ठीक भी होंगे या नहीं। आशंका भी इस तरह की जताई जा रही है।

 मंगाए गए बड़े क्रेन

भारी भरकम चिमनी को उठाने के लिए जिला प्रशासन ने क्रेन मंगा लिया है। कुछ ही देर में क्रेन के जरिए चिमनी को उठाने की कोशिशें शुरू होंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share