Raipur News: रायपुर में जनपद अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी: दो अनारक्षित और दो आरक्षित वर्ग के लिए सुरिक्षत

Raipur News: रायपुर। रायपुर जिला की जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है। शहीद स्मारक भवन में चल रही इस प्रक्रिया में अब तक जनपद अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
रायपुर में चार जनपद हैं। इनमें अभनपुर, आरंग, धरसीवां और तिल्दा नेवरा शामिल है। लाटरी के जरिये अध्यक्षों का आरक्षण किया गया। इसमें अभनपुर जनपद अध्यक्ष के लिए एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। आरंग जनपद अनारक्षित महिला, धरसीवा जनपद अध्यक्ष ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं तिल्दा नेवरा जनपद अध्यक्ष अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया।