Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: आंसुओं की नदी बहाएगी सवि, ठक्कर परिवार में हुई चव्हाण फैमिली की एंट्री…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: आंसुओं की नदी बहाएगी सवि, ठक्कर परिवार में हुई चव्हाण फैमिली की एंट्री…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… सवि अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती है। वहीं रजत जैसे ही वहां आता है, उसपर अनुभव का गुस्सा फूट पड़ता है। ईशा भी रजत को फटकारने में कसर नहीं छोड़ती। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, भाग्यश्री सवि को मनाने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि तुम दोनों भले ही तलाक ले लो, लेकिन सई से मत तलाक लो। ऐसे में सवि को सई के साथ बिताए वक्त को याद करेगी और फैसला करेगी कि वो ठक्कर फैमिली में ही रहेगी। सवि, सई के कमरे में रहे का फैसला करेगी। ऐसे में रजत उसके लिए तैयारियां करेगा। रजत सई के साथ मिलकर सवि के परिवार की तस्वीरें इकट्ठी करेगा और उसका फ्रेम सई के कमरे में लगाएगा। ये सब देखकर सवि भावुक हो जाएगी। रजत सवि से कहता है कि तुम एक बार अपनी अलमारी चेक कर लेना कि उसमें सारा सामान सही से रखा है या नहीं। इसपर सवि अपनी अलमारी चेक करेगी और उसमें उसे यूपीएससी की किताबें दिखेंगी। यहां तक कि उन किताबों में सवि को ईशान की फोटो भी नजर आएगी। सवि भवी से कहेगी कि वो उसे अर्श के ऑफिस लेकर जाए। अर्श सवि को वहां देख भड़क जाएगा। लेकिन सवि कहेगी कि जो एआई से वीडियो बनाकर तुमने हमारे रिश्ते को बर्बाद किया था, उसका नतीजा तो देख लो।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि इतने में अर्श के मुंह पर कालिख फेंक देगी। सवि यहीं पर नहीं रुकती है। अर्श जैसे ही उसपर चिल्लाने की कोशिश करता है, तभी वहां पर अनुभव वीडियो बनाते हुए आ जाता है। वो कहता है कि अभी तो सिर्फ डील रद्द की है, अगर सवि की तरफ एक और कदम बढ़ाया तो तेरा तमाशा बनाने में वक्त नहीं लगेगा। सवि सई को उसके जन्मदिन पर परी बनाती है। लेकिन रजत अपने प्लान के मुताबिक, सवि को खुश करने की कोशिश करता है। वो सई को आईपीएस की वर्दी पहनाता है और अपनी बेटी को उस रूप में देख सवि की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। ठक्कर परिवार, चव्हाण परिवार बनकर सवि की पुरानी यादें ताजा करता है। लेकिन उन सबको देख सवि रोने लगती है। ऐसे में सई उसे चुप कराने की कोशिश करती है और उससे कहती है कि आप मुझसे वादा करो कि आप आईएएस ऑफिसर बनोगे। यही मेरा रिटर्न गिफ्ट होगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share