Bilaspur police transfer news: दो निरीक्षकों समेत 26 पुलिस कर्मियों का जारी हुआ तबादला आदेश

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने दो निरीक्षकों समेत 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। एसपी ऑफिस में पदस्थ निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार को थाना प्रभारी तारबाहर बनाया गया है। तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता का तबादला जांजगीर जिले होने के बाद वहां कृष्ण चंद्र सिदार को यहां मौका दिया गया है। जबकि निरीक्षक दामोदर मिश्र को रक्षित केंद्र से शिकायत शाखा में भेजा गया है। थाना तारबाहर से सब इंस्पेक्टर आदित्य ठाकुर को यातायात भेजा गया है। अन्य के भी देखें आदेश…..
