BPSC Exam News: बीपीएससी की परीक्षा हो सकती है रद्द, मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान आया सामने

BPSC Exam News: बीपीएससी की परीक्षा हो सकती है रद्द, मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान आया सामने

BPSC Exam News: बिहार में इन दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को बवाल मचा हुआ है. लगातार बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने बीपीएससी परीक्षा में बड़े स्तर की धांधली का आरोप लगाते हुए उसे रद्द करने की मांग की है. इस बीच परीक्षा को लेकर भाजपा मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. 

बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि “यह अलग बात है कि परीक्षा हो चुकी है. फिलहाल जांच चल रही है. अगर जांच में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो पूरी परीक्षा रद्द हो सकती है. सरकार ने अभी तक ‘ना’ नहीं कहा है.”  इसके अलावा उन्होंने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है,  दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले रही है और उचित कदम उठाएगी. 

दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य पार्टी ने राज्यपाल से मिलकर इस मामले की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करवाने का अनुरोध किया है. साथ ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी मामले में जांच की मांग की है, उन्होंने 12 जनवरी को बिहार बंद का भी एलान किया गया है. उन्होंने इससे पहेल भी चक्का जाम किया था. वहीँ मंत्री दिलीप जायसवाल ने उम्मीदवारों से शांति बनाये रखने की अपील की है. 

बता दें, शुक्रवार, 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. बिहार के 912 केंद्रों और राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया गया था. लेकिन इसी बीच पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू एग्जाम सेंटर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र देरी से देने का आरोप लगाया.बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितता का आरोप लगाया गया है. जिसके विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार हड़ताल पर बैठे हुए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.साथ ही पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. लेकिन आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share