Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: चारु का पिघला अभीर के लिए दिल, अरमान और अभिरा की फिर बढ़ी दूरियां…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: चारु का पिघला अभीर के लिए दिल, अरमान और अभिरा की फिर बढ़ी दूरियां…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, जैसे ही अभिरा विद्या से आशीर्वाद लेने के लिए पांव छूती है तो एंकल में पायल गायब होती है। ऐसे में अभिरा को पता चल जाता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है। सच कबूलते हुए विद्या अभिरा के पैरों में गिड़गिड़ाने लगती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अभिरा अभीर की डायरी पढ़ती है जिसमें उसने अपने साथ बचपन में हुए अत्याचारों के बारें में पढ़ती है। चारु अभीर पर धोखाधड़ी वाला केस करने से मना कर देती है क्यूंकी उसकी हालत अभी बहुत खराब है। वहीं दूसरी तरफ कियारा कि बात सुनने के बाद अरमान अभिरा के पास पहुँच उसे खरी खोटी सुनाता है। अरमान कहता है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले हमारे बारें में सोचा नहीं। तुम प्यार करती हो लेकिन सच्चा वाला नहीं।’

आगे देखेगे कि, अभिरा को खरी खोटी सुनाकर अरमान गुस्से में चला जाता है। जाते-जाते अरमान अभिरा को यह तक कह देता है कि उसका भाई हमारे रिश्ते से ऊपर हो गया।’ पोद्दार निवास में रोहित और रुही के बीच भी भयंकर झगड़ा होता है। अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अभीर का केस लड़ेगी और अरमान विद्या का। दोनों का आमना सामना अब कोर्ट में होगा। दूरियाँ कम होने के बजाए अरमान और अभिरा एक दूजे से दूर हो जाएंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share