Prashant Kishor Arrested: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, अनशन पर बैठे थे तभी उठा ले गई पुलिस, वैनिटी वैन भी जब्त

Prashant Kishor Arrested: बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इस बीच सोमवार यानी आज सुबह पुलिस ने प्रशांत किशोर हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक़, प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे तभी सोमवार सुबह 3-4 बजे के बीच में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त किया गया है. प्रशांत किशोर को इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया है. प्रशांत किशोर जब से अनशन पर बैठे थे तब से थोड़ी खांसी और एलर्जी की समस्या थी. लगातार लगातार चेकअप किया जा रहा था.
पटना जिला प्रशासन के अपील के बाद भी प्रशांत किशोर ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया था. उन्हें निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. धित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अनशन पर बैठे थे. उनके खिलाफ गैर कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बावजूद वो नहीं माने जिसके बाद पटना पुलिस ने यह कार्रवाई की और गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया. इस दौरान गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ सैकड़ों छात्र और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर भी मौजूद थे.
दूसरी तरफ प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों का बवाल जारी है. पटना पुलिस और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हुई. वहीँ जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है, “जब प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया तो उनका चश्मा फेंक दिया गया. जब मैं चश्मा लेने गया तो मुझे चोट लग गई और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. हमें नहीं पता कि प्रशांत जी को कहां ले जाया गया है. ”
जनसुराज पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अनशन तुड़वाने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने लिखा, “पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन, प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है. एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया.