Bijapur Journalist Murder Case: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन, राजभवन के सामने धरने पर बैठे पत्रकार

Bijapur Journalist Murder Case: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन, राजभवन के सामने धरने पर बैठे पत्रकार

Bijapur Journalist Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रदेश में पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है. बीजापुर और राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए पत्रकार

इसी को लेकर राजधानी रायपुर के पत्रकारों ने आज धरना -प्रदर्शन किया और मार्च निकला. रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने धरना दिया. इसके बाद पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे. राजभवन के सामने पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और उसके बाद राज्यपाल रमेन डेका से मिलने की मांग की. हालाँकि उन्हें राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. 

पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे. आरोप है राज्यपाल के सचिव भी पत्रकारों का ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए. 

बीजापुर में चक्का जाम 

बता दें, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर जिला मुख्यालय को भी बंद किया गया. पत्रकारों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया है. सुबह से ही पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नेशनल हाइवे पर जाम लग गया है. गाडी की लम्बी कतारें लग गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. वहीँ पत्रकारों ने उचित कार्रवाई न की जाने पर 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम की घोषणा की है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share