Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: ये बड़ा राज जान अभिरा के उड़े होश, गुनाहगार का हुआ पर्दाफाश…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभीर खतरे के मुंह से बाहर आ जाता है लेकिन गोएनका परिवार को एक बुरी खबर मिलती है। डॉक्टर बताते हैं कि एक्सीडेंट में अभीर के पैरों में बहुत घाव थे जिसके कारण वो अब चल नहीं पाएंगे। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, जांच के दौरान माधव को एक वीडियो मिलता है। वीडियो को देखने के बाद उसे एक बड़ा सुराग मिलता है। वीडियो में एक पायल दिखता है। माधव को याद आता है कि ये पायल तो उसने विद्या को गिफ्ट में दिया था। ये सच्चाई जानने के बाद माधव काफी परेशान हो जाता है और उसे लगता है कि विद्या इस केस से जुड़ी हुई है। दूसरी तरफ विद्या सीढ़ियों से उतरते समय लड़खड़ा जाती है और माधव उसकी मदद के लिए आता है।
आगे देखेगे कि, माधव नोटिस करता है कि विद्या के पैर में एक पायल नहीं है। ये देखकर उसके मन में शक होता है। दूसरे सीन में अभिरा को पुलिस बुलाता है और अभीरा को वह वीडियो दिखाता है, जिसे माधव ने पहले देखा था। माधव, विद्या से एक्सीडेंट के बारे में पूछता है। विद्या उसे सबकुछ बता देती है और उसे बताती है कि किस वजह से ये एक्सीडेंट हुआ। दूसरी तरफ मनीषा, अभिरा से मिलने आती है और उसे दादी सा के 8 दिन के अल्टीमेटम के बारे में बताती है। अभीरा उससे कहती है वह खुद पोद्दार हाउस आकर सारे मुद्दों को सुलझा देगी।






