Virat Kohli News: विराट कोहली के कैच मचा बड़ा बवाल, सिडनी टेस्ट में हुई तगड़ी विवाद, देखिए वायरल वीडियो…

Virat Kohli News: नईदिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो गया है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सिर्फ 17 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए लेकिन पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में चली गई।
दरअसल, गेंद के नीचे स्टीव स्मिथ का हाथ था। स्मिथ ने लगभग विराट कोहली के इस कैच को लपक लिया था। उस समय तक विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। विराट का कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर को रेफर कर दिया। टीवी अंपायर ने जब बारीकी से देखा तो कैच पूरा होने से पहले गेंद हल्की सी जमीन को छू गई थी, लेकिन स्टीव स्मिथ इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं थे। विराट कोहली सिडनी टेस्ट में भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिल गया। विराट कोहली पर अंपायर के फैसले से भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी राहत की सांस ली। हालांकि, उसके बाद विराट कोहली ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना खाता खोला और शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। यहां देखिए वीडियो…
Just missed a beat there! 🥶
ICYMI, #ViratKohli was dropped by #SteveSmith on the very first ball he faced!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/iLhCzXCYST
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़ दें तो पूरे सीरीज में विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ऐसे में विराट के लिए सिडनी टेस्ट मैच काफी अहम है। क्योंकि यहां अगर वह रन नहीं बना पाते हैं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।






