Raipur Swadeshi Mela: उड़ीसा की कला-संस्कृति हुई स्वदेशी मेले में जीवंत, आठ दिवसीय मेले का आज होगा समापन…

Raipur Swadeshi Mela: उड़ीसा की कला-संस्कृति हुई स्वदेशी मेले में जीवंत, आठ दिवसीय मेले का आज होगा समापन…

रायपुर। विगत आठ दिनों से चल रहा है स्वदेशी मेला का आज समापन हो जाएगा। समापन समारोह में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छ.ग., छत्तीसगढ़ विधान सभा रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत ,डॉ. पूरणेंदु सक्सेना, श्रीकांत पवार सहित कई मंत्री शामिल होंगे । इस अवसर पर विगत दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

पारंपरिक लोक संस्कृति, परिधान, नृत्य, खानपान के साथ स्थानीय उत्पादो को बिक्री के लिए मंच उपलब्ध कराने वाले मेले में गुरुवार को उड़ीसा राज्य की संस्कृति मानो जीवंत हो उठी । उत्कल समाज की विशेषता लिए हुए कलाकारों ने ओडिसी नृत्य सहित लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

वहीं कल हुए वॉइस आफ़ रायपुर के फाइनल में पहुँचे विनर्स ने अपनी आवाज़ के जादू से तूने ओ रंगीले, जब कोई बात बिगड़ जाए, ओ सोनियो, होंठों से छू लो तुम, सर जो तेरा चकराए जैसे फिल्मी गीतों की पेशकश देके समा बाँध दिया। सुरीली, मधुर पेशकश देने वाले गायक को प्रथम, द्वितीय और को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले वक्ता नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक आर एस एस ने दैनिक व्याख्यानमाला में लोगों को संबोधित करते हुए देशहित को सर्वोपरि रखने की अपील की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेतन तारवानी भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त शताब्दी पांडे ने किया ।

आयोजन में सुब्रत चाकी, मेला संयोजक प्रवीण मैशेरी, सह संयोजक द्वय अमरजीत सिंह छबड़ा व मनीषा सिंह, महिला कार्य सह प्रमुख इला गुप्ता, जगदीश पटेल, जी आर जगत, दिग्विजय भाकरे, शीला शर्मा , इंदिरा जैन, सुनीता चंसोरिया, तृप्ति चौहान, मंजुला जैन सहित कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share