Durg News: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, दो गंभीर…

Durg News: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, दो गंभीर…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर कार में फंसे दो अन्य लोगों को बाहर निकाला। घटना में दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। कार सवार चार लोग दुर्ग से धमधा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मेडेसरा के पास सड़क किनारे पेड़ से कार टकरा गई। हादसे में मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई। कार के पीछे बैठे वाली सीट में बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक एक्सीडेंट में कार चालक अमित ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग, आदित्य कसेर (33 साल) निवासी वार्ड-13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची। पुलिस के मुताबिक मृतकों व घायलों को कार से निकालने के बाद कार में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share