Teacher News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी! New year से पहले योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए

Teacher News: यूपी में शिक्षकों को नए साल का तोफा मिल गया है बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तबादले को लेकर शासन ने मंजूरी दे दी हैं शासन ने आदेश के बाद अब शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकता हैं लंबे समय से शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले के मांग कर रहे थे जिसे अब शासन ने स्वीकार कर लिया हैं शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा हैं कि इच्छुक शिक्षक ऑनलइन आवेदन के माध्यम से अपने तबादले की प्रक्रिया पूरी कर सकते है
बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही इस प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा तबादले के लिए शिक्षक सत्र के दौरान निर्धारित तिथि के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा.
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए विषयवार वर्गीकरण लागू नहीं होता है, इसलिए अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भाषा विषय की बाध्यता नहीं रहेगी. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण होता है. उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की तैनाती होती है, इसलिए इन विद्यालयों में केवल समान पद और समान विषय वाले शिक्षकों के ही स्थानांतरण संभव होंगे। यह कदम शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है और नए साल में उनके लिए राहत भरी खबर लेकर आया है।






