Jhanak Today Episode: मुसीबत में खुद के विलेन का मदद करेगी झनक? लेकिन बुरे हाथों में फंसी, शो में आया ये बड़ा ट्विस्ट…

Jhanak 28 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन के पिता को धोखा दिया था जिसके बाद वो अमीर बने थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ललॉन अनिरुद्ध के पिता के खिलाफ केस करेगा। वो दावा करेगा कि बोस परिवार जिस घर में रह रहा है, वो उसके पिता का घर है और धोखे से अनिरुद्ध ने उसे अपने नाम कर लिया था। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, झनक एक बार फिर बुरे हाथों में फंस गई है। उसे किडनैप कर लिया गया है। इधर बोस परिवार में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिरुद्ध के पिता को कोर्ट से नोटिस मिला है। ललॉन ने दावा किया है कि अनिरुद्ध के पिता ने उनके पिता के पैसे हड़प लिए हैं। ललॉन ने अनिरुद्ध के पिता से वो पैसे मांगे हैं। साथ ही, उसने कहा है कि बोस परिवार जहां रह रहा है, उन्हें वो घर भी खाली करना पड़ेगा। ललॉन के इस नोटिस के बाद बोस परिवार में टेंशन का माहौल है। अनिरुद्ध और छोटॉन शुभांकर बोस के खिलाफ हो गए हैं। ललॉन का नोटिस शुभांकर को जिस बैरिस्टर ने भेजा है, शुभांकर उनसे मिलने पहुंचेंगे। वहां पहुंच कर शुभांकर कहेंगे उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। अगर वो ललॉन को इतने पैसे दे देंगे तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा और वो सड़क पर आ जाएंगे।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बैरिस्टर से जवाब में शुभांकर को कोई उम्मीद नहीं मिलेगी। वहीं, अब शुभांकर और उनके परिवार के सदस्य ललॉन की बस्ती जाएंगे। तब बस्ती में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनिरुद्ध इस लड़ाई में ललॉन का साथ दे रहा है। इस मुसीबत की घड़ी में अर्शी भी बोस परिवार को छोड़कर जाने का प्लान कर लेगी। बोस परिवार जल्द ही सड़क पर आ जाएगा। इस मुसीबत के समय में झनक बोस परिवार का साथ देगी। झनक इस कठिन समय में बोस परिवार के लिए आशा की किरण बनकर आएगी। वो बोस परिवार की मदद करेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झनक किस तरह मुसीबत में पड़े बोस परिवार की मदद करती है।






