Anupama Today Episode: किंजल-तोसु के सलगिरह पिकनिक में होगा बड़ा बवाल, राही और प्रेम का खिलेगा प्यार का फूल…

Anupama 28 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… तोषू अपनी मां के सामने कुछ नहीं बोल पाएगा और उधर घरवालों को पता चलेगा कि राही अचानक कहीं गायब हो गई है। जब प्रेम और अनुपमा को इस बारे में पता चलेगा तो वो परेशान हो जाएंगे। लेकिन पाखी खुश होगी कि शुक्र है कि वो लड़की यहां से चली गई। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, राही पूरे परिवार के लिए पिकनिक का प्लान बनाती है। सभी मिलकर पिकनिक पर जाते हैं। मस्ती मजाक करते हुए सभी एक वीला में पहुंचते हैं जहां पर तोशु और किंजल की शादी की सलगिरह मनाई जाएगी। राही मन ही मन प्रेम को पसंद करने लगी है। वह पिकनिक पर बार-बार प्रेम के करीब जाने का मौका देखती है। पिकनिक पर जाने से पहले राही प्रेम से कहती है कि वहाँ पर वह आशिकों वाली हरकतें न करें। शाह हाउस यह पिकनिक किंजल और तोशु के लिए करता है, जहां पर जाकर सभी दोनों की सलगिरह मनाते हैं और अनुपमा अपने बहू-बेटों को आशीर्वाद देती है। जैसे ही वीला में जाते हैं प्रेम को याद आता है कि यह तो उसके पापा का वीला है जहां वह बचपन में आते थे। प्रेम को वहाँ पर देखकर नौकर उसे पहचान लेता है, जिसके बाद प्रेम कुछ भी न जानने की एक्टिंग करता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, जल्द ही नए किरदार प्रार्थना की एंट्री होगी, जिसपर अनुपमा को शक होगा। वह प्रेम की असलियत पता लगाने की पूरी कोशिश करेगी। माही प्रेम और राही के बीच में दरार बनेगी। वह अनुपमा से कहती है कि वह प्रेम से प्यार करती है और पिकनिक पर बार-बार प्रेम के करीब जाने की कोशिश करेगी।






