Bilaspur News: इस युवती के लिए इंस्टाग्राम बना परेशानी का सबब, किसी ने फर्जी आईडी बनाई और अपलोड कर दिया अश्लील फोटो

Bilaspur News: इस युवती के लिए इंस्टाग्राम बना परेशानी का सबब, किसी ने फर्जी आईडी बनाई और अपलोड कर दिया अश्लील फोटो

Bilaspur News: बिलासपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के सहारे किसी ने शहर की एक युवती की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिया है। परेशान परिजन युवती को लेकर साइबर थाने पहुंचे व अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। पढ़ाई के दौरान ही उसके परिचित ने बताया कि इंस्टाग्राम में उसकी अश्लील फोटो चल रही है। जब उसने देखा तो उसे लगा कि किसी ने फर्जी आईडी बना ली है और उसी आईडी के जरिए उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। पुलिस को आशंका है कि युवती के ही किसी परिचित की यह काम होगा। बदनाम करने की नीयत से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी की पहचान कर सोर्स जुटाने के साथ ही खोजबीन शुरू कर दी है।

 अपना एकाउंट रखें प्राइवेट

सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी सबसे जरुरी है। लिहाजा इसके लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट को प्राइवेट रखना चाहिए। अपरिचित को ना तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और ना ही इस तरह के आने वाले रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ही करें। सोशल मीडिया का उपयोग करने वाली युवतियों को इस बारे में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है। हर हाल में अपने एकाउंट को प्राइवेट रखना चाहिए। अक्सर इस बात की शिकायत मिलती है कि सोशल मीडिया से लोग फोटो अपलोड कर उसका दुरुपयो करते हैं। लिहाजा ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए प्राइवेसी का ध्यान रखना होगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share