Bilaspur News: नए साल के जश्न से पहले हैवेंस पार्क बार सील, कलेक्टर के निर्देश पर लाइसेंस भी हुआ निरस्त

Bilaspur News: नए साल के जश्न से पहले हैवेंस पार्क बार सील, कलेक्टर के निर्देश पर लाइसेंस भी हुआ निरस्त

Bilaspur News: बिलासपुर। नए साल के जश्न से पहले एक तरफ शहर के सारे होटल और बार अपनी तैयारियों में जुटे है। वहीं दूसरी तरफ शहर के चर्चित और विवादित हैवेंस पार्क बार को कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। हरियाणा राज्य की शराब मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है। सील करने के अलावा बार का लाइसेंस भी 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में मदिरा प्रेमियों को शराब बेचकर कमाई करने के पहले जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग की इस कार्यवाही को बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर का हैवेंस पार्क बार हमेशा से चर्चित और विवादित रहा है। देर रात तक बार खोलने से लेकर लड़ाई–झगड़े को लेकर भी बार का नाम आते रहता है। कई बार ग्राहकों ने मारपीट की शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसके अलावा देर रात तक बार खोलने को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा बार में दबिश भी देकर संचालक को चेतावनी दी जा चुकी है।

हैवेंस पार्क बार में बार लाइसेंस नियमों के विरुद्ध अन्य राज्यों की शराब बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी। जिले का आबकारी विभाग इस मामले में निष्क्रीय था। जानकारी मिलने पर आबकारी आयुक्त आर संगीता के द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर राज्य स्तरीय उड़न दस्ता ने बार में 6 दिसंबर की सुबह रेड मारी थी। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी दल को भी मौके पर राज्य उड़न दस्ते ने बुलाया था। रेड में हरियाणा राज्य की 9 बोतल विदेशी शराब मिली थी। इस मामले में आबकारी विभाग ने बार संचालक लायसेंसी की बजाय बार के कर्मचारी के खिलाफ आबकारी एक्ट की एफआईआर करवाई थी।

शासन के आदेश के अनुसार प्रदेश के किसी भी शराब दुकानों और बार में बाहरी राज्यों की शराब की बिक्री करना अपराध है। इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण ने कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए थे। आबकारी विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर बार संचालक को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि हरियाणा राज्य की शराब की बिक्री लाइसेंस शर्तों का घोर उल्लंघन है। हैवेंस पार्क बार को एफएल–3 कैटिगरी का लाइसेंस मिला हुआ है। नोटिस का जवाब संतोष पद नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई थी।

बार लाइसेंसी द्वारा पेश किए गए नोटिस के जो आपको संतुष्टि जनक ने ही पाते हुए हैंवेस पार्क बार का एफएल–3 कैटेगिरी का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने बार पहुंच कर 15 दिनों के लिए बार को सील कर दिया।

नववर्ष से पहले बड़ा झटका

नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न होटल व बार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान मदिरा प्रेमी भी बड़ी संख्या में बार व शराब दुकानों में पहुंच मदिरापान करते है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी खपत को देखते हुए बार संचालक बड़ा स्टॉक रखते है। जिससे उन्हें मोटी कमाई भी होती है। पर ऐन नववर्ष से पहले बार सील होने से बार संचालक की कमाई को तगड़ा झटका लगा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share