ED Raid In Bhopal: पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED की छापेमारी, ससुराल में भी रेड, कई दस्तावेज मिले

ED Raid In Bhopal: पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED की छापेमारी, ससुराल में भी रेड, कई दस्तावेज मिले

ED Raid in Bhopal: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानो पर शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है. घर ओर दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ जवान तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक़, ईडी ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में शुक्रवार सुबह एक साथ छापेमारी की  है. ईडी टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर सेक्टर 2 स्थित मकान पर पहुंची है और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. ईडी की teemने अरेरा कॉलोनी स्थित जयपुरिया स्कूल का ऑफिस पर रेड मारी है. यहां पर चेतन सिंह गौर रहता था.

सौरभ शर्मा ने  टाइल्स के अंदर चांदी को छुपाकर रखा था इसलिए टीम मेटल डिटेक्टर मशीन भी लेकर पहुंची है. इसके अलावा जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल में भी छापेमारी हुई है. साथ ही जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा के घर पर भी टीम पहुंची है.  ईडी घर के सभी सदस्यों से  पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक़, सौरभ शर्मा के ठिकानों से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. 

कौन है सौरभ शर्मा

बता दें, सौरभ शर्मा मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के सिपाही के पद पर तैनात था. पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में गुरुवार 19 दिसंबर को लोकायुक्त और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. 50 लाख का सोना भी मिला है. चांदी-सोने -हीरे की अंगूठियां , 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स मिली है. इतना ही नहीं 3 करोड़ रुपए की नगदी भी सौरभ के घर से मिली है. सौरभ शर्मा के घर से मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गईं. सौरभ के घर पर लोकयुक्त को 4 एसयूवी भी मिली हैं.

सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है. उसकी पत्नी दिव्या का मायका जबलपुर में है. सौरभ शर्मा 4 साल पहले सौरभ परिवार सहित भोपाल शिफ्ट हो गया था. सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा परिवहन विभाग में सरकारी डॉक्टर थे. लेकिन 2015 में उनका देहांत हो गया. उसके बाद सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति मिली. सौरभ शर्मा परिवहन विभाग के सिपाही के पद पर तैनात था. वो अपनी बीवी का जन्मदिन दुबई या दिल्ली के किसी 5 स्टार होटल में मनाता था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आयी है. 7 साल तक नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया. इसके बाद सौरभ शर्मा कंस्ट्रक्शन लाइन में घुस गया. अब इस बीच उसने करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाई हैरान करने वाला है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share