Pat. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "आनंद मेला संग कराओके गायन का आयोजन"…

Pat. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "आनंद मेला संग कराओके गायन का आयोजन"…

Pat. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। वार्षिक गतिविधियों की श्रृंखला में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज आनंद मेला संग कराओके गायन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे से किया गया।

प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन एवं रिबन काटकर दोनों विधाओं का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात एक-एक करके प्रतिभागियों ने स्टेज पर आकर नए पुराने फिल्मी गीतों को अपनी सुरीली आवाज देकर अपनी गायन कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

गायन के साथ विद्याथियों ने छत्तीसगढ़ी, गुजराती, फास्ट-फूड, चाट सेंटर, चाय, स्नैक्स आदि स्टालों पर कई व्यंजन लगाकर उपस्थित श्रोताओं का खाने-पीने का शौक भी पूरा किया। विद्यार्थियों के साथ-साथ कई फैक्लटीज ने भी अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए कार्यकम में चार चाँद लगा दिए। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने निम्न प्रतिभागियों को उनकी गायन प्रतिभा के लिए विजेता घोषित किया।

1. तक्षदीप (बी.कॉम-I sem) प्रथम

2. डिम्पल बैंगने (बी. कॉम-I sem) द्वितीय

3. कल्पित साहू (बी.एस.सी.-II) तृतीय

महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने कार्यकम की सफलता पर सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रबंधन प्रयास करता है कि पढ़ाई के साथ ऐसे कार्यकमों के द्वारा विद्यार्थियों का का सर्वागीण विकास हो सके।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share