Allu Arjun News: अब सबके सामने झुकेगा ‘पुष्पा भाऊ’! अल्लू अर्जुन की फिर बढ़ी मुसीबत, एक्टर पर लगा ये गंभीर आरोप…
Allu Arjun News: मुंबई। साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक्टर की फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज के बाद जीतनी सक्सेस मिली है. उतना ही वह विवाद में भी रहे है. अब हाल ही में एक्टर अल्लू को लेकर एक नई शिकायत दर्ज की गई है.
जानकारी के मुतबिक, कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना में अल्लू पर पुष्पा-2 में पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उस सीन पर सवाल खड़े किए है जहाँ अल्लू का किएदर पुष्पा राज स्विमिंग पुल में टॉयलेट करता है जिसमें पहले से पुलिस ऑफिसर होता है. तीनमार ने इस सीन को अपमानजनक बताया और आरोप लगाया कि यह कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बड़ा अपमान है. इसके उन्होंने एक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग भी की है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन पहले से ही हैदराबाद थिएटर में हुई भगदड़ से महिला की मौत वाले में फंसे है. इस मामले में उन्हें गिएर्टर किया गया था और एक रात उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. वहीं हाल ही में अपडेट आया कि उस महिला के साथ जो बेटा था वह भी सीरियस है. कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अब एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं. उनका दावा है कि अल्लू को 4 दिसंबर को थिएटर से जाने को बोल दिया गया था, लेकिन वह गए नहीं जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. उनका कहना है कि एक्टर के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बता दिया था और कहा था कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन एक्टर के टीम मेंबर्स ने अल्लू को मैसेज नहीं पहुंचाया.
आपको ये भी बता दें कि, हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार 22 दिसंबर को बदमाशों के एक समूह ने तोड़फोड़ की है. अल्लू अर्जुन के घर पर हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्यों के रूप में की है. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है और 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब ऑनलाइन सामने आए वीडियो में एक्टर के बच्चों को परिवार के कुछ सदस्य कार में बैठाकर परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी को जब मीडिया ने घेरा और अंदर की तस्वीर निकालने की कोशिश की तो उसमें बेटी अरहा परेशान दिखाई दीं. बताया जा रहा है कि बच्चों को दादाजी के घर पर पहुंचाया गया है. हालांकि अल्लू अर्जुन ने अभी तक अपने घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके पिता, निर्माता अल्लू अरविंद ने रविवार 22 दिसंबर को रात मीडिया से बात की और उनके घर पर हुए हमले के बारे में बताया. उन्होंने हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. वेस्ट जोन के डीसीपी ने बताया था कि शाम 4.45 बजे के करीब सभी एक्टर के घर के बाहर नारेबाजी कर रहे थे.