BSNL eSim Service: BSNL ला रहा eSIM सुविधा, Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर! जानें कब होगी लॉन्च
BSNL eSim Service Timeline: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। कंपनी जल्द ही eSIM सर्विस शुरू करने वाली है, जिससे Airtel और Jio को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। BSNL बोर्ड के CMD ने हाल ही में AskBSNL सेशन में इस बात की पुष्टि की है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स अपने BSNL कंपेटिबल स्मार्टफोन्स में eSIM इस्तेमाल कर सकेंगे।
BSNL eSIM सर्विस कब होगी शुरू?
BSNL के CMD के अनुसार, कंपनी eSIM सर्विस को अगले साल मार्च 2025 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है।
BSNL के लिए शानदार रहे पिछले चार महीने
पिछले चार महीनों में BSNL ने 55 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। टैरिफ में बदलाव और नई सेवाओं की वजह से कंपनी को फायदा हुआ है। खास बात यह है कि नए ग्राहकों में ज्यादातर वो लोग हैं जो पहले Airtel या Jio का इस्तेमाल करते थे।
नई सेवाओं से ग्राहकों को मिल रहा फायदा
BSNL ने हाल ही में कई नई सेवाएं शुरू की हैं, जैसे AI बेस्ड स्पैम कॉल पहचान, वाई-फाई रोमिंग और OTA सिम। इन सेवाओं से ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिल रहा है।
4G और 5G पर भी तेजी से काम
BSNL अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 2025 के मध्य तक 1 लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। 4G के बाद कंपनी 5G सेवाएं भी शुरू करेगी। फिलहाल, चुनिंदा जगहों पर 5G की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही BSNL का 5G नेटवर्क पूरे देश में फैल जाएगा। कंपनी ने C-DoT के साथ मिलकर 4G सिस्टम तैयार किया है और तेजस नेटवर्क RAN और क्यू BTS जैसी तकनीकों पर भी काम कर रही है।