CG Pubg Free Fire: पबजी, फ्री-फायर ने ली युवक की जान, गेम खेलते खेलते हुआ तनाव, फिर लगा ली फांसी

CG Pubg Free Fire: पबजी, फ्री-फायर ने ली युवक की जान, गेम खेलते खेलते हुआ तनाव, फिर लगा ली फांसी

CG Pubg Free Fire: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवक की जान ले ली। युवक गेम की वजह से तनाव में रहता था और इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवक मोबाइल पर पबजी और फ्री फायर गेम खेलता रहता था।

जानकारी के मुताबिक, घटना बलरामपुर-रामानुजगंज के शंकरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत जमड़ी के बरतरापारा निवासी दीपक नायक 21 वर्ष अपने परिजनों के साथ रहता था। युवक ने 10वीं तक पढ़ाई की थी और गांव में ही खेती-किसानी का काम करता था।

बड़े भाई ने दिया था मोबाइल

बताया जा रहा है कि दो साल पहले उसके बड़े भाई ने उसे मोबाइल दिया था। मोबाइल में दीपक नायक ने फ्री फायर और पबजी गेम डाउनलोड़ किया था। युवक दिन भर गेम खेलता रहता था। गेम खेलने की वजह से कुछ दिनों से वो तनाव में भी रहने लगा था। घर वाले उसे गेम खेलने से मना भी किये थे, लेकिन वो नहीं माना। बीते 17 दिसंबर को दीपक अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव घर से कुछ दूरी पर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मृतक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, परिजनों ने मौत का कारण गेम खेलने से तनाव बताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टक कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share