Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा-अरमान के रोमांस में आया बड़ा ट्विस्ट, शो में होगा ये नया बवाल…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा-अरमान के रोमांस में आया बड़ा ट्विस्ट, शो में होगा ये नया बवाल…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा कार से गिरने वाली होती है कि रूही उसे संभाल लेती है। वो उसे अपने साथ गोयनका हाउस लेकर जाती है। वहीं अरमान तलाक के कागज देख रहा होता है। तभी वहां दादीसा आती हैं और अरमान को तलाक के लिए उकसाती हैं। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अरमान-अभिरा की लव स्टोरी के बीच एक नया रोमांटिक कपल देखने को मिलेगा। दरअसल, चारु अबीर के खिलाफ केस लड़ रही हैं, जिससे उन दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है। इस बीच कियारा, चारु को एक कैफे में लेकर जाती है, जहां अबीर गाना रहा था और लड़कियां अबीर को दीवानों के जैसे गुलाब देती है और सेल्फी लेती है। तभी अबीर उन सभी गुलाब को ले जाकर चारु के पास जाता है, लेकिन वह उन गुलाब को कियारा को देता है। इससे चारु चिड़कर वहां से चली जाती है। अरमान-अभिरा के कॉलेज की 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टी रहती है। इससे अरमान परेशान हो जाता है क्योंकि दादी-सा ने उसे सिर्फ 8 दिनों का ही टाइम दिया है। तो अब भला वो कैसे अभिरा को मनाएगा। इसलिए वह अभिरा को मनाने के लिए सुरेखा यानी अभिरा की चाची की मदद मिलेगा।

आगे देखेगे कि, अरमान की मदद करने के लिए सुरेखा सभी को जयपुर जाने का प्लान करती है, ताकि अरमान और अभिरा एक-दूसरे के साथ रह सकें। लेकिन दादी-सा जयपुर जाने से साफ मना कर देती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि पोद्दार परिवार का कोई भी सदस्य गोयनका फैमिली से मिलें। वहीं, दूसरी तरफ अभिरा भी जयपुर जानें का प्लान कैंसिल करके दिल्ली जानें की बात कहती है। अब आगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर अरमान अभिरा को कैसे मनाएगा और इनके बीच कब रोमांस देखने को मिलेगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share