Hajipur Principal News: अंडा चोरी करते पकड़े गए प्रिंसिपल साहब, वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड, 40 दिन बची थी नौकरी
Hajipur Principal News: बिहार के हाजीपुर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अंडा चोरी करते हुए पकड़ाए हैं. प्रिंसिपल बच्चों के मिड डे मील के आए अंडे को घर ले जा रहे थे. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर का है. घटना 12 दिसंबर को हुई. यहाँ प्रिंसिपल सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन बच्चों के मिड डे मील के लिए आए अंडों में से कुछ अंडे चोरी कर रहे थे. इसी बीच किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी प्रिंसिंपल खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से झोले में अंडा भर रहे हैं. वह यह अंडा घर ले जाने वाले थे.
वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. लोग इसकी आलोचना करने लगे. वहीँ यह मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण के संज्ञान में आया तो उन्होंने 16 दिसंबर को अंडा चोरी को लेकर प्रिंसिपल सुरेश सहनी से स्पष्टीकरण मांगा. उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया. साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. जवाब न मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.
जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने प्रिंसिपल सुरेश सहनी को ससपेंड कर दिया है. उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है. बता दें सुरेश सहनी ने जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं. उनके रिटायरमेंट को कुछ ही दिन बचे हैं. और उससे पहले ही उन्हें ससपेंड कर दिया गया है.