Budaun News: घर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… गांव वालो ने किया हंगामा, बवाल होने पर समुदाय को लगी पाबंदी….

Budaun News: घर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… गांव वालो ने किया हंगामा, बवाल होने पर समुदाय को लगी पाबंदी….

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं के गाँव में समुदाय द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया. मामले के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. इतना ही नहीं घर को धर्मस्थल बना देने पर दोनों समुदाय के बीच झड़प हो गई. मामले में दोनों समुदायों ने बैठक बुलाई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों समुदायों को समझया बुझा क्र मामला शांत कराया.

मामला बिसौली थाना क्षेत्र के गांव नागपुर का हैं. जहाँ गुरुवार को गाँव में धर्म से जुड़े मुद्दे के चलते दो समुदाय के बीच कहा सुनी हो गई. गाँव वालो का आरोप है कि एक घर को कुछ लोगों ने अपना धर्मस्थल बना लिया हैं. इस समूह के लोग वहां सामूहिक रूप से नमाज अदा करते हैं. जिसके विरोध में उन्होंने हंगामा कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.

दरअसल इस मामले को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था. गांव वालों का आरोप हैं कि दुसरे समुदाय के लोगों ने एक खाली पड़े घर को अपने कब्जे में कर लिया हैं. समुदाय ने पहले घर को मदरसा बनाया और फिर इस घर को अपना धर्मस्थल बना लिया हैं. समुदाय द्वारा यहाँ बच्चों को शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ सभी यहाँ नमाज भी पढ़ते हैं. इसके विरोध में गाँव वालो ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद किसी तरह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसडीएम, सीओ और तहसील मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों की मौजूदगी पर मामले को लेकर बैठक बुलाई गई. जिसमे दोनों समुदाय के लोग मजूद रहे. अदिकारियों ने दोनों पक्षों कि बात सुनने के बाद बैठक में यह तय किया कि गाँव में समुदाय के लिए भले ही कोई धर्मस्थल नहीं हैं लेकिन ऐसे किसी खाली माकन पर धर्मस्थल बनाना सही नही हैं. घर में अब कोई मदरसा भी नही चलाया जायेगा इसके लिए अनुमति लेना जरुरी हैं. साथ ही अब कोई भी घर में नमाज नही पढ़ेगा अगर ऐसा किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ और दोनों समुदाय के लोग चले गये.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share