Bhopal Hamidia Hospital: हमीदिया अस्पताल के कर्मचारी फिर बैठे हड़ताल पर, 3 महीने का वेतन रोका, स्वास्थ्य सेवाएं हो रही प्रभावित…
Bhopal Hamidia Hospital: भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कर्मचारी फिर एक बार हड़ताल पर उतर गये हैं. इन कर्मचारियों को लगभग 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसे लेकर सभी पहले भी धरने पर बैठे थे. जिसके बाद पैसे मिलने के आश्वासन मिलने पर उन्होंने प्रदर्शन बंद कर दिया था. वहीँ अब फिर से कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
दरअसल हमीदिया अस्पताल के करीब 500 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन ने इन कर्मचारिओं के तीन माह का वेतन रोक रखा है. इससे कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी के चलते अस्पताल कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. इतना ही नहीं इस बार हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने जल्द सैलरी नहीं मिलने पर कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालकर प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं.
यह पहली बार नहीं हैं इससे कुछ दिनों पहले भी इन कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद डीन मैडम से मुलाकात कर शुक्रवार तक सैलरी और बोनस देने का आश्वाशन मिला और उन्होंने हड़ताल बंद कर दिया. आश्वाशन के मुताबिक उन्हें अब तक वेतन मिल जाना था पर ऐसा नहीं होने के कारण अब फिर कर्मचारी हड़ताल पर उतर गये हैं.
इस बीच अब इस हड़ताल का असर अस्पताल के मरीजों पर हो रहा है. अस्पताल के वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन और हाउस कीपिंग स्टाफ सभी के वेतन रोक दिए गये हैं इसलिए ये सभी प्रदर्शन कर हड़ताल कर रहे है. जिसके चलते अस्पताल के मरीजों को काफी दिक्कत हो रही हैं.