Manisha Rani-Urfi Javed: उर्फी जावेद का बिगाड़ा मुंह, मनीषा रानी का डांस देख नेशनल TV पर की जमकर बेइज्जती, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान…

Manisha Rani-Urfi Javed: मुंबई। बिग बॉस फेम मनीषा रानी और उर्फी जावेद दोनों ही सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं. दोनों कुछ भी करें वो चीज सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. मनीषा रानी अपने अलग अंदाज और बोलने के स्टाइल की वजह से लोगों के बीच पसंद की जाती हैं. मनीषा का फनी नेचर भी फैंस काफी पसंद करते हैं और उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. वहीं, अब दोनों एक साथ इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में नजर आने वाली हैं, जहां पर दोनों के बीच जमकर कैटफाइट होगी.
दरअसल, इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर के अपकमिंग एपिसोड में मनीषा रानी और उर्फी जावेद बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी हैं और अब सोशल मीडिया पर एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें मनीषा पर उर्फी जावेद भड़कती हुई नजर आ रही हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी भोजपुरी के पॉपुलर गाने ‘लगावे जो लिपस्टिक’ पर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सभी लोग मनीषा के डांस को एन्जॉय करते हैं. शो के जज भी मनीषा का डांस देख स्माइल करते हैं, लेकिन उर्फी जावेद अपना मुंह बना लेती हैं. वह बार-बार अलग-अलग एक्सप्रेंशन बनाती हैं. इसके बाद उर्फी जावेद शांत नहीं रहतीं. वह मनीषा को खरी-खोटी सुना देती हैं. यहां देखिए वीडियो…
बता दें कि, प्रोमो में उर्फी जावेद मनीषा रानी का डांस देखकर बोलती हैं, ‘तारीफ करने का मन तो नहीं है.’ इस पर मनीषा रानी बोलती हैं, ‘उर्फी आप चाहे कितनी भी बुराई कर ले…’ लेकिन उर्फी मनीषा को बीच में ही रोक देती हैं और बोलती हैं, ‘इसे बुराई नहीं बोलते… इसे आईना दिखाना बोलते हैं.’ उर्फी जावेद की बात सुनकर मनीषा रानी का मुंह भी बन जाता है. इतना ही नहीं, दोनों को यूं लड़ते देखकर जज गीता कपूर तो शॉकिंग एक्सप्रेशन देते हुए अपने हाथ से ही चेहरा ढक लेती हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद और मनीषा रानी का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस मनीषा की तारीफ करते हुए उर्फी को खरी खोटी सुना रहे हैं.






