CG Principal Promotion News: प्रधानपाठक पदोन्नति काउंसलिंग आदेश जारी, देखें पूरी सूची….

CG Principal Promotion News: रायपुर। प्रधानपाठक पदोन्नति काउंसलिंग आदेश जारी कर दिया गया है। 220 सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक एलबी को प्रधान पाठक प्राथमिक के पर पर पदोन्नति किया गया है।
पदोन्नत प्रधान पाठकों के पदांकन हेुतु आयोजित बैठक में समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार काउंसलिंग हेतु क्रम सूची जारी की गई है। उक्त सूची में काउंसलिंग तरीख एवं स्थान निम्नानुसार निर्धारित की गई है। नीचे देखें पूरी सूची…






