RBI Bomb Threat: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी, गवर्नर के ई-मेल पर रूसी भाषा में आया मैसेज, पुलिस जांच में जुटी

RBI Bomb Threat: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी,  गवर्नर के ई-मेल पर रूसी भाषा में आया मैसेज, पुलिस जांच में जुटी

RBI Bomb Threat: देश में धमकी भरे कॉल और ई-मेल आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूलों के बाद अब बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है.

बैंक को मिला धमकी भरा मेल 

जानकारी के मुताबिक़, भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल आया है. यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार (12 दिसंबर 2024) दोपहर को ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर रूसी भाषा में आया है. हालाँकि इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह लगी. इसमें रिजर्व बैंक को उड़ाने की बात कही गई है. धमकी भरा मेल मिलने से बैंक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. 

इसकी सूचना मुंबई पुलिस के जोन 1 डीसीपी को दी गयी है.मामले ,इ माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. मुंबई पुलिस मेल आने के बाद अलर्ट मोड पर है. इस मामले में क्राइम ब्रांच भी जांच जुटी हई है. वहीँ मेंल भेजने वाले के IP एड्रेस का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. 

बता दें, इससे पहले भी पिछल महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)  को धमकी भरा कॉल मिला था. आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया था, कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

दिल्ली के स्कूलों को भी मिली धमकी 

वही आज  दिल्ली के स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है. भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को ईमेल के जरिये धमकी मिली है. धमकी भरे मेसेज के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के परिजन को सूचना देकर स्कूल न भेजने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है. साइबर की टीम भी धमकी देने वाला का पता लगा रही है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share