Mainpuri DM News: चार डंडे मारो, जेल में डालो इनको… फरियाद लेकर पहुंची थी मां-बेटी, DM साहब ने भेजवा दिया थाने, चौंका देगा ये पूरा मामला

Mainpuri DM News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से अफसरशाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ के डीएम साहब अंजनी कुमार सिंह(DM Anjani Kumar Singh) पर आरोप है कि उन्होंने अपनी समस्या लेकर आई मां-बेटी को जेल भेजवा दिया. वजह सिर्फ इतनी कि मां-बेटी ने उनके सामने ऊंची आवाज में बात कर ली थी. इस मामले में डीएम साहब का बयान भी सामने आया है.
क्या है मामला
दरअसल, मामला मैनपुरी के किसनी तहसील का है. बीती कुछ दिन पहले किसनी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. डीएम अंजनी कुमार सिंह और एसपी विनोद कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ शिकायत सुन रहे थे. समाधान दिवस पर मैनपुरी के थाना किसनी के ग्राम बहरामऊ की रहने वाली राधा देवी अपनी बेटी को लेकर पहुंची थीं. उस समय डीएम तहसील सभागार में जनसमस्याओं को सुन रहे थे.
मां-बेटी को जेल भेजवा दिया
डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर राधा ने बताया कि उसके नाम 20 बीघा खेत है डेढ़ बीघा पर पड़ोसी खेत वालों ने कब्जा कर लिया है. इसे एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारी बोलने लगे तो राधा और उसके बेटी ने जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, सब घूसखोर हैं. यह सुनते ही डीएम भड़क गए. आरोप है तेज आवज से डीएम साहब को गुस्सा और उन्होंने फ़ौरन माँ बेटी को हिरासत में लेने का आदेश दिया. जिसके बाद माँ बेटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद दोनों पर 151 में शांति भंग में चालान करने के बाद घर भिजवा दिया गया.
डीएम पर लगे आरोप
माँ बीती को जेल भेजवाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मैनपुरी के डीएम आईएएस अंजनी कुमार सिंह सुर्ख़ियों में आ गए हैं. अंजनी कुमार सिंह पर ऊंची आवाज में बात करने के चलते फरियादी माँ बेटी को जेल भेजने का आरोप लगाया जा रहा है. डीएम को इस कार्रवाई को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रह यही कि डीएम फरियादी द्वारा ऊंची आवाज में बात किए जाने से नाराज हो गए थे.
आईएएस ने दी सफाई
तो दूसरी तरफ अब डीएम अंजनी कुमार सिंह ने एक वीडियो के जरिये सफाई दी है. डीएम का कहना है, उनपर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे हैं. किसी को भी जेल भेजने की बात नहीं की गयी है. दोनों मां और बेटी की पूरी समस्या सुनी गई और आश्वासन भी दिया गया कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. लेकिन फिर भी वो नहीं मान रही थी. वो दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रही थीं और अगर वो दोनों को पुलिस के हवाले ना करते तो दोनों आत्महत्या कर लेतीं. उसके बाद जब सब शांत हो गया तो उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने मां और बेटी की जान बचाई है.
पीड़िता ने क्या कहा
वहीँ, दोनों माँ बेटी ने डीएम के सफाई को झूठा बताया है. उनका कहना है डीएम अंजनी कुमार सिंह गलत बात बता रहे हैं. समाधान दिवस के दिन जमींन पर कब्जे की शिकायत लेकर अधिकारी के पास पहुंची थी. लेकिन तभी डीएम साहब को गुस्सा आ गया और फिर पुलिस से “इन्हें डंडे मारो और तीन चार दिन जेल में डालो” कहते हुए थाने भिजवा दिया.






