Satta-King aur Bharat: सट्टा खिलाते दो सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त…

Satta-King aur Bharat: सट्टा खिलाते दो सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त…

Satta-King aur Bharat: रायपुर। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुये दो सटोरिये को गिरफतार किया है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट व पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। आरोपियों में पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा है।

दरअसल, संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है।

इसी के तहत 7 दिसम्बर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान 2 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जो सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम पवन मंगलानी एवं गोपाल धामेचा होना बताये।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 5100 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 460/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. पवन मंगलानी पिता स्व. गणेश मंगलानी उम्र 34 साल निवासी महावीर नगर कुकरेजा फार्म हाउस के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

02. गोपाल धामेचा पिता अशोक कुमार धामेचा उम्र 36 साल निवासी गली नंबर 07 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. विक्रम वर्मा, बोधेन्द्र मिश्रा एवं लालेश नायक तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक लाकेश गणेश की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share