Subhash Ghai News: सुभाष घई ICU में भर्ती, सेहत में सुधार, बॉलीवुड के शोमैन के लिए फैंस ने मांगी दुआ…

Subhash Ghai News: सुभाष घई ICU में भर्ती, सेहत में सुधार, बॉलीवुड के शोमैन के लिए फैंस ने मांगी दुआ…

Subhash Ghai News: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और निर्माता सुभाष घई इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। 79 साल के सुभाष घई को सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और चक्कर आने की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है, और उनके प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

आईसीयू में भर्ती हैं सुभाष घई

सुभाष घई को बुधवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनकी देखभाल के लिए जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं, जिनमें न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनय चौहान, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है, और डॉक्टरों ने जल्द ही उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने की उम्मीद जताई है।

फिल्म इंडस्ट्री को दिए कई यादगार पल

सुभाष घई को बॉलीवुड का “शोमैन” कहा जाता है। उन्होंने ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’, ‘परदेस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फिल्म जगत को नए आयाम दिए। ‘परदेस’ के जरिए शाहरुख खान को बतौर स्टार पहचान दिलाने वाले घई ने दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बनाई।

उनकी अन्य चर्चित फिल्मों में ‘ताल’, ‘खलनायक’, और ‘युवराज’ शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्मों ‘ऐतराज’ और ‘खलनायक’ के सीक्वल बनाने की योजना का खुलासा किया था। सुभाष घई ने इन फिल्मों में नए चेहरों को मौका देने की बात कही थी, जिससे उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है।

स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी

सुभाष घई के करीबी ने उनके स्वास्थ्य पर बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “सुभाष घई जी केवल रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे। अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए घई जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की।

16 फिल्मों के निर्देशक और नए सितारों के मेंटर

अपने करियर में सुभाष घई ने कुल 16 फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। फिल्म ‘इकबाल’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। सुभाष घई केवल एक शानदार निर्देशक ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक निर्माता भी हैं। उन्होंने कई नए चेहरों को मौका दिया, जिनमें जैकी श्रॉफ और महिमा चौधरी जैसे सितारे शामिल हैं।

सुभाष घई का “व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल” एक्टिंग स्कूल दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस स्कूल ने कई प्रतिभाशाली एक्टर्स को निखारा है, जो आज बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं।

प्रशंसकों की उम्मीद

सुभाष घई के फैंस और बॉलीवुड जगत उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी फिल्मों से जुड़े यादगार पल आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं। सुभाष घई का कहना है, “मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरे दर्शक और मेरी फिल्में हैं।”

हम उम्मीद करते हैं कि बॉलीवुड के इस महान शोमैन की सेहत जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएगी और वे फिर से अपनी रचनात्मकता से दर्शकों का दिल जीतेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share