CG Teacher News: संयुक्त शिक्षक संघ ने दी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी, गबन में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, नहीं तो होगा धरना…

CG Teacher News: संयुक्त शिक्षक संघ ने दी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी, गबन में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, नहीं तो होगा धरना…

CG Teacher News: केशकाल। बीआरसी केशकाल द्वारा स्कूलों की राशि को फर्जी तरीके से आहरण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ केशकाल ने अब अनुविभागीय अधिकारी केशकाल को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संघ का कहना है बीआरसी प्रकाश साहू एवं लिपिक ने मिलकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शालाओं की शाला अनुदान राशि ,मरम्मत मद एवं शिक्षण सामग्री मद की राशि को फर्जी पीपीए के जरिए आहरण कर लिया है। ऑडिट के दौरान इस प्रकार से किए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

गत माह लगभग 20 शालाओं के प्रधान अध्यापको ने लिखित शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है। जांच के ऊपर जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा हो गया है।

प्रधान अध्यापक असमंजस्य में है कि शिकायत के बाद भी स्तिथि जस की तस है वैसे में अब वे भी अपने को ठगा महसूस करने लगे हैं। फर्जी आहरण राशि अब उन्हें मिलेगी या नहीं ये भी उन्हें ज्ञात नहीं। जिससे शिक्षक वर्ग में रोष व्याप्त है।

अब छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ केशकाल ने अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अंकित चौहान को ज्ञापन के माध्यम से धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दे दिया है। यदि 3 दिनों के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी तो संघ सड़क पर उतर आएगा।

इस प्रकार का आपराधिक कृत्य और इसका संरक्षण शिक्षा विभाग में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, एसडीएम अंकित चौहान ने जल्द उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share