Pushpa 2: "पुष्पा 2" थिएटर में बड़ा बवाल: गुस्साए शख्स ने की जमकर तोड़फोड़, मालिक को दी जान से मारने की धमकी, जानिए…

Pushpa 2: "पुष्पा 2" थिएटर में बड़ा बवाल: गुस्साए शख्स ने की जमकर तोड़फोड़, मालिक को दी जान से मारने की धमकी, जानिए…

Pushpa 2: तेलंगाना। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बीते दिन थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. वही फिल्म को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानापन भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही देशभर के थिएटरों में भारी भीड़ की उमड़ी, लेकिन इस उत्साह के बीच एक हैरान वाली घटना तेलंगाना के एक थिएटर से सामने आया रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. तो आइए जानते है…

जानकरी के मुताबिक, ये घटना तेलंगाना के मन्चेरियल जिले के चेन्नूर कस्बे की है. चेन्नूर के श्रीनिवास थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ना चलाए जाने पर एक व्यक्ति ने आपा खो दिया. थिएटर मैनेजमेंट का विरोध करते हुए वो अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती थिएटर में घुस गया और थिएटर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इस व्यक्ति का गुस्सा यहीं नहीं रुका और इसने श्रीनिवास थिएटर के मालिक राजामल गौड़ को, अल्लू अर्जुन की फिल्म ना चलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है और कई धाराओं के तहत उसपर केस दर्ज किया गया है. 

बता दें कि, तेलंगाना की इस घटना से पहले, हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर एक दुखद घटना हुई थी. बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में, फैन्स के साथ फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो देखने अल्लू अर्जुन खुद पहुंचे थे. ‘पुष्पा 2’ स्टार की एक झलक देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ जुट गई जिससे अफरातफरी मच गई. थिएटर का मेन गेट टूटने से भगदड़ मच गई और इस घटना में एक 35 साल की महिला की जान चली गई. महिला के 9 साल के बच्चे को भी गंभीर चोटें आईं. इस मामले में भी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें अल्लू अर्जुन का भी नाम है. ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर्स, मैत्री मूवी मेकर्स ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘बीती रात की स्क्रीनिंग पर हुई दुखद घटना से हमारा दिल बहुत टूट गया है. हमारी प्रार्थनाएं और सहानुभूति उस परिवार और ट्रीटमेंट से गुजर रहे बच्चे के साथ है. हम उनके साथ खड़े रहेंगे और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हर संभव सपोर्ट करेंगे.’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share