Patna BPSC News: "वन डे वन शिफ्ट" की मांग को लेकर बवाल, BPSC के छात्रों को पुलिस ने दौड़ा- दौड़ाकर मारा, आयोग के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन, Video

Patna BPSC News: "वन डे वन शिफ्ट" की मांग को लेकर बवाल, BPSC के छात्रों को पुलिस ने दौड़ा- दौड़ाकर मारा, आयोग के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन, Video

Patna BPSC News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पहुंचे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. साथ ही छात्र नेता और बिहार छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला पटना के बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय का है. जहां हजारों कैंडिडेट्स 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हैं. इसको लेकर बुधवार 4 दिसंबर को छात्रा नेता ने सभी अभ्यर्थियों से पटना में जुटने का आह्वान किया था. जिसके बाद आज सभी अभ्यर्थि प्रदर्शन करने पहुंच गए.

इस दौरान तैनात जवानों ने उन्हें वहां से हटने का आदेश दिया लेकिन अभ्यर्थियों ने उनकी बात टाल दी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. फिर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. अभ्यर्थी वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग कर रहे है. दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग कि यह परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है. जिसके लिए 925 सेंटर्स भी चुने गए है. इस परीक्षा में करीब 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी बीच बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने का दावे को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी हैं.

वहीं इस लेकर बीपीएससी ने कल ही यह साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया में बताया था कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. और परिक्षा में इस बार प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके सभी सेट अलग-अलग होंगे. लेकिन परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा. इस बिच उन्हेने यह भी कहा था कि कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. और इसलिए ही यह सब अफवाहें उड़ाई जा रही हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share