शहीद प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…

शहीद प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शहीद प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को रक्षित केंद्र नाराणपुर में सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर के लिए नम आंखों से बिदाई दी गई।

गृह ग्राम में शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंमित यात्रा के साथ बिदाई दी गई। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराजपी, कलेक्टर बिपिन मांझी, एसपी प्रभात कुमार, बीएसएफ कमाण्डेंट नवल सिंह, एएसपी रोबिनसन गुड़िया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अमर शहीद के गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर में पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर, अमित तुकाराम, काम्बले, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, परवेज अहमद कुरैशी सहित अन्य जवानों द्वारा अंतिम बिदाई दी गई। उनके परिजनों द्वारा अमर शहीद को मुखागणी दी गई।

दरअसल, 3 दिसम्बर को जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र के थाना सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुए थे।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 दिसम्बर के दोपहर लगभग 1 बजे माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अमर शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी ने नक्सलियों से लगातार अदम्य साहस एवं बहादूरी लड़ते हुए शहादत को प्राप्त हुए हैं। बस्तर की शांति और उन्नति में अमर शहीद का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share