LJPR Leaders Death: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के 2 बड़े नेताओं की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

LJPR Leaders Death: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के 2 बड़े नेताओं की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

LJPR Leaders Death: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बड़ा मामला सामने आया है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) के दो बड़े नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ने जहरीली शराब पी थी.

जानकारी के मुताबिक़, प्रखंड लोजपा (आर) अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान (50) एवं लोजपा (आर) के आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव (40) की मंगलवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत हो गयी है. दोनों के मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है. बताया जा रहा है दोनों को घटना की रात साथ में देखा में गया था. इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है. 

दरअसल, पहला मामला पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. मधुबनी के बिस्फी पीएचसी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित पायल नर्सिंग होम के संचालक लोजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमरजीत यादव का शव सुबह अपने बेड रूम में देखा गया. सोई अवस्था में धड़ चौकी पर और गर्दन नीचे लटकी हुई थी. नर्सिंग होम के कर्मी ने जब अमरजीत यादव को देखा तो उसे आवाज देकर उठाने की कोशिश की. जब वो नहीं उठा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह ठंड से हार्ट एटैक आने का मामला लगता है. जांच के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी. 

वहीँ, दुसरी घटना भटरा घाट की है. ललितेश्वर पासवान लोजपा रामविलास में प्रखंड अध्यक्ष की मंगलवार रात मौत हो गयी. ललितेश्वर पासवान की पत्नी दुर्गा देवी ने बताया कि ललितेश्वर रात में कही से पी-खाकर घर आए थे और बिना कुछ खाए ही सो गए थे. थोड़ी देर बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई. उसके बाद उसनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें गांव की दवा दुकान से दवा दी गई. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उन्हें इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. 

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात दोनों ने मंगलवार को देर शाम तक दोनों साथ दिखे थे. परिजनों का कहना है दोनों से शराब भी थी. हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share