Madhepura ADM Viral Video: ADM साहब को आया गुस्सा, रैकेट से खिलाड़ियों को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा, एक का फोड़ा सिर, देखें Video

Madhepura ADM Viral Video: बिहार के मधेपुरा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ स्टेडियम में ज़रा सी बात पर जिले के एडीएम ने खिलाड़ियों से गाली-गलौज की और पिटाई कर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो
क्या है मामला
जानाकरी के मुताबिक़, मामला मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम का है. सोमवार की देर शाम जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह आवास के बगल में अवस्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट मे कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. एडीएम शिशिर कुमार खिलाड़ियों से उनके साथ बैडमिंटन खेलने के लिए कहते हैं.
एडीएम ने दौड़ा दौड़ा कर छात्रों को पीटा
लेकिन प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे. एडीएम शिशिर कुमारपर फिर भी एडीएम के कहने पर खेलने के लिए मान जाते हैं. थक होने के कारण एक खिलाड़ी गलत शॉट मार देता है. इससे एडीएम शिशिर कुमार को गुस्सा आ जाता है. जिसके बाद एडीएम शिशिर कुमार गुस्से में बैडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को पिटने लगते हैं. एडीएम ने खिलाड़ी को कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
इतना ही नहीं जब दूसरा खिलाड़ी उसे बचाने आता है तो एडीएम उसको भी पीट देते हैं. एडीएम साहब खिलाड़ियों को बैडमिंटन रैकेट से इतना मारते हैं कि बैडमिंटन रैकेट टूट जाती है. इसके बाद वो खिलाड़ियों को कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी देते हुए घायल अवस्था में छोड़ कर चले जाते हैं. इस घटना में खिलाड़ी का सिर फूटा गया साथ ही गले और हाथ में भी चोट आयी है.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
दुसरी तरफ किसी ने उनके इस कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने मामले में संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. जानकारी मिली है एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने का दवाब बनाते रहते हैं.