Chhattisgarh News: अचाकन राजभवन पहुंचे सीएम विष्णुदेव: राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये.. क्या हुई बात

Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राजभवन पहुंचे हैं। जहां उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की है। राजभवन ने इसे सौजन्य मुलाकात बताया है। बताया गया है कि सीएम ने राज्य के हित से जुड़े विषयों पर राज्यपाल से चर्चा की।
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से विष्णुदेव साय लगातार राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकत कर रहे हैं। इस दौरान सीएम राज्य में चल रही गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराते हैं। बताया जाता है कि यह एक परंपरा है। सीएम और राज्यपाल के बीच आज हुई बैठक में बस्तर में विकास कार्यों के साथ विधानसभा के शीतकालीन सत्र सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है।