Bundi Crime News: अंधविश्वास की चरमसीमा पार… महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा, सिर मुंडवाया, मुंह काला कर घुमाया

Bundi Crime News: अंधविश्वास की चरमसीमा पार… महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा, सिर मुंडवाया, मुंह काला कर घुमाया

Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को डायन बता कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लोगों में अंधविश्वास इस कदर फैल गया है कि अब लोग मानवता भी भुल रहे है. ऐसा ही एक मामला अब राजस्थान के बूंदी से हिडोंली थाना क्षेत्र के खाशहाली का झौपड़ा बापजी देवस्थान से सामने आया है. एक महिला को डायन बता कर उसके साथ हैवानियत से पेश आए. पहले महिला को गर्म सलाखों से दागा फिर सिर मुंडवाया और मुंह काला कर उसे पूरे गांव में घुमाया गया. घटना के बाद से महिला काफी डरी हुई है.

घटना 24 नवंबर की है. बताया जा रहा है पीड़िता शाहपुरा जिले की रहने वाली है जो पेट दर्द से परेशान थी. किसी की सलाह पर महिला अपने इलाज के लिए देवस्थान पहुंची. जिसके बाद वहां मौजूद बाबूलाल रैगर, सोनू मीणा और गौरी देवी ने कथित तौर पर देवता का आवाहन किया. इसके बाद उन्होंने महिला को पकड़कर डायन होने का आरोप लगाया. आरोपियों ने महिला को गर्म सलाखों से दागा, उसके सिर के बाल काट दिए और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया. इतना ही नहीं पीड़िता को एक पेड़ से बांध दिया गया और एक दिन तक देवस्थान पर रखा गया. इसके बावजूद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसे 25 नवंबर की रात को छोड़ दिया.

घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share