Chhattisgarh News: मुख्य सूचना आयुक्त के लिए तीसरी बार जारी हुआ विज्ञापन: 2 से 16 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने फिर से आवेदन आमंत्रित किया है। बीते दो साल में तीसरी बार राज्य सरकार ने इस पद के लिए विज्ञापन जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी सूचना के अनुसार इस पद के योग्य व्यक्ति 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2022 फिर फरवरी 2024 में भी इस पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त रहे सेवानिवृत्त आईएएस एमके राउत का कार्यकाल 11 नवंबर 2022 को पूरा होने के बाद से यह पद खाली है।
