Bilaspur News: CGवीडियो कॉल में हुई पहचान, शादी का झांसा दे होटल में किया रेप,मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

Bilaspur News: CGवीडियो कॉल में हुई पहचान, शादी का झांसा दे होटल में किया रेप,मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

Bilaspur बिलासपुर। वीडियो कॉल में बिलासपुर के युवती की पहचान उड़ीसा के युवक से हो गई। इसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और युवक ने बिलासपुर पहुंचकर युवती के साथ शादी का झांसा दे दुष्कर्म किया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने पर युवक दुबई भागने की फिराक में था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी का है।

मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती ने बताया कि वह बैंगलोर के निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान ओडिशा के गंजाम जिला अंतर्गत भांजा थाना क्षेत्र के बड़ापड़ा में रहने वाले रंजीता कुमार गौड़ा (20) से हुई। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। युवक 2022 में 15 अप्रैल को बिलासपुर आया। यहां पर साईं अनंत होटल मोपका में रूम लेकर उसने युवती से शादी का झांसा दे शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद दोनों आपस में मिलते रहे। बाद में वह शादी के लिए टालमटाेल करने लगा। इस पर युवती उसके घर ओडिशा चली गई। वहां पर युवक के परिजनों ने शादी करने से इन्कार करते हुए युवती को भगा दिया। युवती ने शहर आकर मोपका चौकी में घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि आरोपित दुबई भागने वाला है। मोपका पुलिस की टीम ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस की टीम आरोपित को लेकर शहर आई। यहां आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

दोस्त के वीडियो काल पर हुई थी पहचान:–

युवती ने बताया कि वह बैंगलोर स्थित निजी संस्थान में काम करती थी। वहां ओडिशा के कई युवक और युवतियां भी काम करती थी। ओडिशा के एक युवक ने रंजीता को अपना आफिस दिखाने के लिए वीडियो काल किया था। इसी दौरान रंजीता ने युवती को देखकर उसके संबंध में पूछताछ की। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस की गिरफ्तारी के डर से उड़ीसा से दुबई जाने का पासपोर्ट व वीजा तैयार करवाकर विशाखापट्टनम से मुंबई आया था।। यहां छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई से दुबई भागने वाला था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share