IMA Raipur: आईएमए की बैठक: आयुष्‍मान योजना को लेकर अस्‍पताल संचालक करेंगे आंदोलन

IMA Raipur: आईएमए की बैठक: आयुष्‍मान योजना को लेकर अस्‍पताल संचालक करेंगे आंदोलन

IMA Raipur: रायपुर। आयुष्‍मान योजना में शामिल अस्‍पताल संचालकों ने आंदोलन करने का फैसला किया है। अस्‍पताल संचालक बकाया भुगतान सहित अन्‍य मांगों को लेकर करेंगे। आईएएम अपनी इन मांगों को लेकर पहले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से मुलाकात करेगा।

आईएमए की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। डॉ. राकेश गुप्‍ता ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की आज आम सभा बुलाई गई। इस सभा का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों की समस्याओं पर चर्चा करना था। इस सभा में करीब 40 अस्पतालों के संचालकों ने भाग लिया। चर्चा में यह निष्कर्ष आया कि सभी अस्पतालों का पिछले 5 माह का भुगतान बकाया है। पिछले 10 वर्षों से पैकेज रेट की रिवीजन नहीं होने से भी काम करने में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं ।

सभी सदस्यों की सहमति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए ।

– आयुष्मान की बकाया राशि का भुगतान अस्पतालों को जल्द किया जाए, अन्यथा अस्पताल संचालक उपवास सहित धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

– जुलाई 24 के बाद के भुगतान को ब्याज सहित दिया जाए

-आयुष्मान से इलाज के लिए निर्धारित पैकेज को पुनर्निर्धारण किया जाए जो की पिछले 10 साल से लंबित है ।

– एक बार इलाज के लिए अनुमति मिलने के बाद , इलाज होने पर किसी प्रकार का रिजेक्शन या इलाज के पैकेज में कटौती नहीं होनी चाहिए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share