Shivpuri News: पानी के लिए दलित युवक की बेरहमी से हत्या, ऊर्जा मंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाक़ात, 4 लाख की सहायता राशि दी

Shivpuri News: पानी के लिए दलित युवक की बेरहमी से हत्या, ऊर्जा मंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाक़ात, 4 लाख की सहायता राशि दी

Shivpuri News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर सरपंच और उसके परिजनों ने एक दलित युवक को पीट-पीटकर दलित युवक की जान ले ली. इस घटना पर ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की है. 

ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतक नारद जाटव के परिजनों से मिलने ग्राम दौरार पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रभारी मंत्री तोमर ने परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. प्रदेश में अराजकता और क्रूरता के लिए कोई स्थान नहीं है. हम हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें.

बता दें, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों में जल कलेक्शन को लेकर हुए विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि इंदरगढ़ गांव में सुभाषपुरा के सरपंच और उसके लोगों ने ग्वालियर के रहने वाला विष्णु जाटव (27) जो अपने मामा के यहां आया हुआ था. युवक को बेरहमी मौत के घाट उतार दिया. युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा जिससे उसको पीटा. नारद जाटव को गंभीर चोटें आई थीं. जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा 8 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. जिसमें से 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share